


Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर बरस रही है। मौसम विभाग ने छह जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने जारी किया 6 अगस्त के लिए बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 6 अगस्त को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और ऊधमसिंहनगर जिले के कई इलाकों में तेज बारिश होने के आसार हैं। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
अलर्ट मोड पर प्रशासन
बता दें दो दिनों से मानसूनी बारिश आफत बनकर बरस रही है। मौसम के अचानक करवट लेने के चलते राज्य के कई इलाकों में आपदा जैसी स्थिति बन गई है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद से ही जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है