


हलद्वानी the misaile .com
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन NRLM के स्वयं सहायता समूह की महिलायों की आजीविका सुदृढ़ करने के उद्देश्य से RSETI हल्द्वानी के माध्यम से स्वय सहायता समूह की महिलाओ को ज्योलीकोट में दस दिवसीय candle प्रशिक्षण प्रदान किया रहा है,।

जिसमें प्रीमियम मोमबत्ती बनाना स्वीखाया जा रहा है। APD नैनीताल चंदा फर्तयाल द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर महिलाओं की कैण्डिल बनाकर आजीविका सुहृढ़ करने के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही अवगत कराया गया कि premium candle बनाने से महिलाओं को साल भर आय प्राप्त हो सकती है ।

प्रशिक्षण में महिलाओं को Candle gift packing का कार्य भी सिखाया गया। APD द्वारा महिलाओ को अवगत कराया गया कि Candle Marketing कार्य Saras Centre, Wooden outlet, mobile Outlet, stalls आदि माध्यमो से किया जायेगा , साथ ही ज्योलीकोट में भी outlet निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण किया गया ।

Candle प्रशिक्षण ज्योलीकोट के साथ ही रानीबाग में भी करवाया जा रहा है। जिसमे समूह की महिलाको द्वारा प्रशिक्षण लिया जा रहा है। इस प्रकार वर्तमान में jyolikot तथा रानीबाग (भीमताल ) की कुल 61 महिलाको को Candle प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है।