चर्मा नदी में डूबने से मृत जवान को लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। मृत जवान का अंतिम संस्कार हंसेश्वर घाट में गमगीन माहौल में किया गया। उनके अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में अस्कोट क्षेत्र के लोग शामिल हुए।
नम आंखों से दी जवान को अंतिम विदाई
अस्कोट निवासी राहुल धामी की चर्मा नदी में डूबने से मौत हो गई थी। जवान का अंतिम संस्कार हंसेश्वर घाट पर किया गया। लोगों ने नम आंखों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी। बता दें कि अस्कोट निवासी राहुल धामी (23) पुत्र स्व. बसंत धामी सेना छुट्टी पर घर आया हुआ था। शनिवार को दोस्तों के साथ चर्मा नदी में नहाने के गया हुआ था। यहां नहाने के दौरान उसकी डूबने से मौत हो गई। राहुल धामी सेना की 22 कुमाऊं रेजीमेंट में पटियाला में तैनात था।
20 जवानों की टुकड़ी ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
रविवार को पोस्टमार्टम के बाद जवान का शव को उनके अस्कोट स्थित आवास पर लाया गया। शव को देख मां मां तारा देवी और छोटे भाई भारतेंदु धामी बिलख पड़े। जवान की मां और भाई का रो-रोकर बुरा हाल है।
जवान की मौत के बाद से पूरे इलाकों में शोक की लहर है। 22 कुमाऊं रेजीमेंट के नायब सूबेदार गजे सिंह, 12 जैक राइफल चर्मा के सूबेदार राजीव कुमार ने जवान को श्रद्धांजलि दी। 12 जैक राइफल के 20 जवानों की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।