देहरादून में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार देर रात एक बार फिर से डिवाइडर से बाइक टकराने से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एमबीए की छात्रा की मौत हो गई। इस हादसे की खबर के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।
देहरादून में फिर दर्दनाक हादसा
देहरादून में रविवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर थाना पुलिस सहस्त्रधारा रोड पर चेकिंग के दौरान एक कार को रोका। जब इसके चालक की एल्कोमीटर से चेकिंग की गई तो वो नशे में था। इस दौरान पुलिस ने कार को सीज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। कार में उसके अन्य दोस्त भी सवार थे। जिसमें एक युवती थी। कार चालक युवक ने अपने एक दोस्त से युवती को घर छोड़ने के लिए कहा।
डिवाइडर से बाइक टकराने से एक छात्रा की मौत
युवक बाइक से युवती को प्रेमनगर तक छोड़ने के लिए जा रहा था। इस दौरान रास्ते में पंडितवाड़ी के पास बाइक डिवाइडर से टकरा गई और युवती बाइक से नीचे गिर गई। इस हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती एमबीए की छात्रा थी। जिसकी पहचान वर्षा अधिकारी पुत्री जसवंत सिंह अधिकारी के रूप में हुई है। जो कि अल्मोड़ा जिले के रानीखेत की मूल निवासी हैं।
हादसे के बाद से परिजनों में मचा कोहराम
हादसे की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की जानकारी के बाद परिजन देहरादून पहुंच गए हैं। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है