



उत्तराखंड में हो रही बारिश ने पहाड़ों में कहर बरपाया हुआ है. सोमवार को देवप्रयाग में भीषण लैंडस्लाइड हो गया. जिसकी चपेट में आने से दो लोग घायल बताये जा रहे हैं.
video link- https://youtube.com/shorts/g9qpsmredLI?si=5_P_VBe33yb_P8p5
देवप्रयाग में भयानक लैंडस्लाइड
देवप्रयाग में सोमवात को भारी भूस्खलन हो गया. हादसा संगम क्षेत्र के बाह बाजार में हुआ. मलबे की चपेट मे आने से दो लोग घायल बताये जा रहे हैं. हादसे के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. पौड़ी हाईवे में मलबा हटाने का कार्य जारी है.
अलर्ट मोड पर प्रशासन
जिला प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे बरसात के मौसम में यात्रा करते समय सावधानी बरतें. बता दें भारी बारिश से पहाड़ दरक रहे हैं. प्रशासन की ओर से किसी भी समय नई घटना की आशंका जताई गई है. फिलहाल प्रशासन अलर्ट मोड पर है