दिल्ली misaile news
भारत की तेल कंपनियों ने नए साल में अपने दामों में परिवर्तन करके जहां चेन्नई दिल्ली और मुंबई के लोगों के चेहरों में थोड़ी बहुत मुस्कान ले वही कोलकाता निवासियों के चेहरों पर कोई खुशी नहीं आ पाई कारण यह रहा की एलजी के दामों में की गई मामूली घटोतरी से कोलकाता में 19 किलो की व्यावसायिक सिलेंडर पर दाम घटने की बजाय 50 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज हो गई जबकि चेन्नई के लिए सबसे अच्छी बात रही की 4:50 की घटोत्री एलजी के व्यावसायिक सिलेंडर पर दर्ज की गई जबकि मुंबई और दिल्ली के व्यावसायिक सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले लोगों को डेड डेड रुपए के राहत मिली जबकि कोलकाता में राहत मिलने की बजाय 50 पैसे सिलेंडर महंगा हो गया
इस कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 1,755.50 रुपये हो गए हैं. इससे पहले यह 1,757 रुपये में मिल रहा था. इस तरह दिल्ली में भाव में डेढ़ रुपये की कमी आई है. सबसे ज्यादा 4.50 रुपये की कटौती चेन्नई में हुई है, जहां अब 19 किलो वाला सिलेंडर 1,924.50 रुपये में मिलेगा. मुंबई में भाव 1.50 रुपये कम होकर 1,708.50 रुपये हो गया है. वहीं कोलकाता में भाव में 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और ताजा भाव 1,869 रुपये हो गया है.
सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) ने यह कटौती 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में की है. हालांकि इस बार एलपीजी सिलेंडर के दाम में की गई कटौती बेहद मामूली है. विभिन्न शहरों में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम आज से एक-डेढ़ रुपये कम हुए हैं, जबकि 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है.