
लालकुआं। होली पर्व रमजान के बीच में होने के चलते तथा 14 मार्च को होली के दिन जुम्मा पढ़ने के चलते मुस्लिम समाज ने किसी भी तरीके के टकराव से बचने के लिए नमाज के समय में तब्दीली करते हुए उसे एक घंटा विलंब के बाद शुरू करने का निर्णय लिया है,
video link- https://youtube.com/shorts/Ki7SDeCzkmE?si=YzofpDhDaWZV7c14
लालकुआं जामा मस्जिद कमेटी के सचिव फिरोज खान ने बताया कि उनकी रोशन मस्जिद कमेटी के प्रबंधकों से वार्ता हुई है, और दोनों कमेटियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि 14 मार्च को होली के दिन मुस्लिम समाज के लोग एक घंटा विलंब के बाद रोशन मस्जिद एवं जामा मस्जिद में जाकर नमाज अदा करेंगे, वैसे उत्तराखंड में होली की छलड़ीं 15 मार्च को है। इसके बावजूद पूरा क्षेत्र इस समय होली के रंग में शराबोर है।