दूनागिरी मंदिर तक जा पहुंची जंगलों में धधक रही आग, श्रद्धालुओं में मची भगदड़

उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग अब डराने लगी है। गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक जंगल धू-धू कर जल रहे हैं। जिससे लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो गई है। इसके साथ ही वन्यजीवों को भी खासा नुकसान पहुंच रहा है। बावजूद इसके वन विभाग अभी तक जंगलों में लगी आग को बुझाने में असफल है।

दूनागिरी मंदिर तक जा पहुंची जंगलों में धधक रही आग
रविवार को अल्मोड़ा में जंगल की आग का कहर दूनागिरी मंदिर तक जा पहुंचा। मंदिर को अचानक आग की लपटों ने घेर लिया। आग की लपटों को देख श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। चारों तरफ से जंगल की आग मंदिर के बिल्कुल करीब पहुंच गई। जिस वजह से श्रद्धालु अपनी जान को खतरे में देख इधर-उधर भागने लगे। वन विभाग की टीम सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची।

श्रद्धालुओं में मची भगदड़
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल सभी श्रद्धालु सुरक्षित बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर कुमाऊं चीफ पीके पात्रो और मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं कोको रोशे भी मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया।

टेका मार्ग पर रोकी वाहनों की आवाजाही
उधर पौड़ी मुख्यालय से सटे टेका मार्ग पर सिविल एवं रिजर्व के जंगल में भीषण आग लगने के चलते लोगों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रुक रुक कर जंगल में लग रही भयावह आग को नियंत्रित करने के लिए वन विभाग और पुलिस प्रशासन को मुस्तैद होना पड़ा। जिसके बाद वाहनों की आवाजाही को दोनों ओर से रोका गया।

Ad

सम्बंधित खबरें