उत्तराखंड के इन जिलों में आज जमकर बरसेंगे बदरा, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड के आठ जिलों में आज जमकर मेघ बरसेंगे. मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून समेत अधिकांश जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.


मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं. जिसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि शेष जिलों में भी आंशिक बादलों के साथ बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने की सावधानी बरतने की अपील
मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पहाड़ी जिलों में जाने से पहले एक बार मौसम का अपडेट जरूर देख लें. बारिश के मौसम में पहाड़ों में भूस्खलन का खतरा बना रहता है. अपडेट देख कर ही यात्रा प्लान करें. गौरतलब है कि उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में इस बारिश से थोड़ी राहत मिली है. लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश आफत बनकर बरस रही है

Ad

सम्बंधित खबरें