डोईवाला में किसानों के लिए रेशम उत्पादन पर प्रशिक्षण, दिए टिप्स

Ad Ad
dehradun silk production Training

राज्यीक रेशम फार्म, डोईवाला में 23 अगस्त 2025 को केंद्रीय रेशम बोर्ड एवं राष्ट्रीय रेशम कीड़ा बीज संगठन द्वारा एक दिवसीय किसानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आए राज्य अधिकारियों और प्रगतिशील किसानों सहित कुल 55 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

रेशम उत्पादन से होंगे रोजगार के अवसर पैदा

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सहदेव चौहान ने की। चौहान ने अपने संबोधन में बताया कि रेशम उत्पादन से न केवल किसानों की आमदनी बढ़ेगी बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने दून घाटी में मलबरी रेशम उत्पादन से किसानों को हुए लाभों का उदाहरण भी दिया और कहा कि पारंपरिक रेशम उत्पादन आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा।

स्वस्थ बीज रेशम उत्पादन की कुंजी: तिवारी

वहीं सहायक निदेशक विनोद तिवारी ने कहा कि स्वस्थ बीज ही अच्छे रेशम उत्पादन की कुंजी है। उन्होंने केंद्रीय और राज्य फार्म में अपनाई जाने वाली गुणवत्ता मापदंडों पर प्रकाश डाला। निरीक्षक रमेश धन्नई ने विस्तार प्रक्रिया की भूमिका पर चर्चा की और बताया कि कैसे प्रयोगशाला से तकनीक खेतों तक पहुंचती है।

सम्बंधित खबरें