देहरादून the misaile news
शासन ने आज एक बार फिर आधा दर्जन से अधिक इस और पीसीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए उनका स्थानांतरण किया है मैं कई अधिकारियों को को तबादला कर तथा कई अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।
हल्द्वानी के क्रम में अभी डिप्टी तबादला हुई तेज कार पीसीएस अधिकारी रिचा सिंह को अब हल्द्वानी नगर निगम का मुख्य नगर आयुक्त बनाया है तथा वर्तमान में मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा को जल जीवन मिशन के साथी गढ़वाल मंडल विकास निगम की कमान दी है वही देहरादून में नमामि बंसल को अब देहरादून नगर निगम का आयुक्त बनाया है डॉ योगेंद्र सिंह को अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ तथा जयवर्धन शर्मा को अपर जिलाधिकारी हरिद्वार की जिम्मेदारी दी दी है है