: हलद्वानी the misaile
न्यू मॉन्टेसरी स्कूल के परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम सभी आगंतुकों एवं छात्रों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष न्यू मॉन्टेसरी स्कूल ग्रुप के निदेशक श्री बीरेंद्र बिष्ट जी तथा मुख्य वक्ता प्रोफेसर प्रभात उप्रेती, पूर्व विभागाध्यक्ष, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पिथौरागढ़ द्वारा स्व. श्री दान सिंह जी मालदार के चित्र पर पुष्पांजलि दी गई। तत्पश्चाद बारहमासा श्रृंखला से श्री रोहित कोटियाल द्वारा प्रस्तुत मालदार जी पर प्रस्तुत डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। डॉक्यूमेंट्री के लेखक एवं संपादक को आभार व्यक्त करते हुए संयोजक डॉ.हरी एस बिष्ट ने डॉक्यूमेंट्री के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
प्रोफेसर उप्रेती ने स्व.मालदार जी को श्रद्धांजलि देते हुए अपने पिथौरागढ़ के कार्यकाल को याद किया और अपने मालदार जी के व्यक्तित्व को महान बताया तथा उनके द्वारा किए गए जनकल्याण के अनेक कार्यों का उल्लेख किया। पर्यावरणविद के रूप में विख्यात डॉ.उप्रेती ने उनके द्वारा समाज हित के कार्यों विशेषत: द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान कुमाऊं के अनाथ बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था तथा। पिथौरागढ़ में किए गए शैक्षिक कार्यों को विस्तार से बताया।
श्री बीरेंद्र बिष्ट जी ने स्व.मालदार जी को स्मरण करते हुए अपनी ओर से तथा न्यू मॉन्टेसरी स्कूल ग्रुप की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के ठाकुर देब सिंह बिष्ट परिसर के पूर्व डीन एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर भगवान सिंह बिष्ट जी द्वारा भेजा गया संदेश का वाचन संयोजक द्वारा किया गया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ता प्रोफेसर उप्रेती जी को त्रिभाषा श्रीमद् भागवत गीता भेंट की गई। अंत में सभी प्रतिभागियों द्वारा स्व. मालदार जी के चित्र पर पुष्पांजलि दी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य श्रीमती दीपा बिष्ट एवं विद्यालय के सभी शिक्षक,श्री रमेश रौतेला,शरीर के एस नेगी श्री एम एस सुगड़ा, श्री सरदार सिंह जी, श्री दीपांशु कुंवर, श्रीमती गंगा बिष्ट तथा विद्यालय के छात्र उपस्थित थे।