नहाने के दौरान नदी में बहे दो पर्यटक, एक का किया रेस्क्यू, दूसरे की तलाश जारी

RESCUE ABHIYAN

दिल्ली से पांच दोस्त ऋषिकेश घूमने के लिए आए थे. नहाने के दौरान दो युवक चीला शक्ति नहर में डूब गए. एक युवक का रेस्क्यू कर लिया है. जबकि दूसरे की तलाश में रेस्क्यू अभियान जारी है.

नहाने के दौरान नदी में बहे दो पर्यटक

जानकारी के अनुसार पांच दोस्त घूमने के लिए दिल्ली से ऋषिकेश आए थे. इस दौरान नहाने के दौरान दो युवक ऋषिकेश चीला शक्ति नहर में कौड़ियां पुल के पास डूब गए. स्थानीय दुकानदार की तत्परता से चेन की मदद से अखिलेश (24) निवासी दिल्ली को बचा लिया गया है.

दूसरे की तलाश जारी

दूसरे युवक मयंक (24) निवासी दिल्ली पानी के तेज बहाव में बह गया. हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू टीम मयंक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए हुए है. खबर लिखे जाने तक मयंक का कोई सुराग नहीं मिला है.

सम्बंधित खबरें