हल्द्वानी में दो विवाहिताएं पहुंची पुलिस थाने, ससुरालियों की शिकायत,कोई सास से तो कोई पति से परेशान,पढ़े खबर

हल्द्वानी। हल्द्वानी क्षेत्र में दो विवाहिताओं ने अपनी ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने पर केस दर्ज करवाये हैं।

पहली शिकायत पुलिस को महिला हैल्पलाईन में डाक पैड से प्राप्त हुई। गणपति विहार की रहे वाली एक महिला ने इस शिकायत को पुलिस के सामने रखा। महिला का कहना है उसका विवाह मुरादाबाद मिलक चाँदपुर निवासी युवक के साथ हुआ था। महिला का कहा है कि अब तक कई बार मेरे पति द्वारा मुझे जान से मारने का प्रयास किया गया है।

उसका कहना है कि उसे इतना प्रताड़ित कर दिया गया कि उसे आत्मघाती कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति उसे आए दिन पीटता रहता है। सास व ससुर उसी बेटी होने पर उसे ताने मारते रहते हैं। पीड़िता ने जेठ पर भी आपराधिक रिकार्ड होने का दावा करते हुए उसे जान से मारने का कई बार प्रयास करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि उसके पति के शादी के बाद भी लड़कियों और महिलाओं से सम्बन्ध और अश्लीलता करने से बाज नहीं आ रहा। उसका स्त्रीधन भी पतिने अपने कब्जे में लेकर बेच डाला। शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि यदि पति व ससुराल पक्ष की प्रताड़नाओं से उसे मुक्ति नहीं दिलाई गई तो वह आत्मघाती कदम उठाने को बाध्य होगी।


इसी तरह के एक अन्य मामले में शिकायतकर्ता महिला की ससुराल गोरापड़ाव क्षेत्र में हैं। महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि शादी से पहले उसके पति, सास व ससुर ने बोला था कि हमको शादी में कुछ नहीं चाहिए, लेकिन शादी के बाद ये लोग बार-बार तेरे घर वालो ने कुछ दिया ही नही है, यह बोलते रहते है। जबकि उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार सोने-चांदी के जेवरात, दान, उपहार मेरे विवाह में दिया था जो उसके ससुराल वालों के कब्जे में है।


अब वे उससे गौलापार में उसके पिता की पांच बीघा जमीन पर नजरें गढ़ा कर बैठ गए हैं। पति उसे जबरदस्ती शराब पिलाता है और मेरे साथ मारपीट व गाली गलौच करता है और बात-बात पर जान से खत्म कर देने की धमकी देता है। ससुराल में सब लोग शराब पीते है और सास भी शराब पीकर मुझे टॉर्चर करती है। कुछ दिनों से ये लोग उसे घर से जाने को बोल रहे है और साथ गन्दी गन्दी गाली गलौच कर रहे हैं तथा झूठी बाते बना रहे है, जबकि उसकी कोई भी गलती नहीं है।

महिला का कहना है कि उसका पति अपनी नौकरी में बाहर रहता हैं, गत दिवस सुबह सुबह सास-ससुर ने उसके पति से फोन पर बात की और अभी दिन में मेरे सास-ससुर ने पीछे के रास्ते से कमरे में आकर उसे मां बहन की गन्दी गन्दी गालियां दी, उसके साथ मारपीट की,उसे डराने के लिए जान से मारने की धमकी दी और मुझे घर से निकल जाने को कहा।

इससे वह बहुत डर गयी और अपने पेपर व लैपटॉप लेकर समय दिन में लगभग 02:30 बजे घर से बाहर निकल गयी, तब उसके ससुर ने अपनी स्कूटी से मेरे ऑटो का पीछा किया और उसे तीनपानी के पास रोककर उसके सामान की चैकिंग की और उसे भला बुरा बोलते हुए मुझसे अभद्रता की। इनसे जान का खतरा होने कारण उसे मजबूरन अपने मायके जाना पड़ा। मेमहिला की शिकायत पर सभी आरोपी ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें