हरिद्वार में इन दिनों बड़ी संख्या में शिवभक्त कांवड़िये जलभरने के लिए हरिद्वार पहुंचे रहे हैं. जिनकी सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन दिन-रात मुस्तैद है. मंगलवार को दो युवक ओम पुल पर नहाने के दौरान डूब गए. युवकों को डूबता देख जल पुलिस ने मोर्चा संभाला और युवकों को बचाने के लिए उतर गए.
बता दें ओम पुल पर आज प्रस्तावित शिव समागम की तैयारियों के बीच घाट पर नहा रहे युवकों के अचानक तेज बहाव के चपेट में आ गए. युवकों को डूबता देख घाट पर मौजूद जल पुलिस और अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा बोट की मदद से युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाला गया. बता दें अभी तक जल पुलिस घाटों में डूब रहे 130 से अधिक कांवड़ियों की जान बचा चुकी है.
अलर्ट मोड़ पर हरिद्वार पुलिस
कांवड़ मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए पुलिस फोर्स दिन रात अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंटों पर मुस्तैद रहकर कांवड़ियों और उनके वाहनों को गंतव्य के लिए रवाना कर रहे हैं. इसके साथ ही जो वाहन सड़क किनारे खड़े हैं उन्हें पार्किंग में भेजा जा रहा है. जिससे अन्य कांवड़ियों के लिए कांवड़ मार्ग बाधित न हो.
CCTV कैमरों से की जा रही मॉनिटरिंग
बता दें पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग की जा रही है. जिस स्थान पर जाम की स्थिति बन रही है वहां तुरंत पुलिस फोर्स को मौके पर भेज कर यातायात व्यवस्था को सुचारु करने किया जा रहा है. इसके अलावा कुछ कुछ घंटों के अंतराल में कांवड़ मेला क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर बीडीएस टीम द्वारा 24 घंटे A.S चेकिंग जारी है.