केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने देहरादून में किया योग, नवनिर्मित बहुउद्देशीय हॉल का किया उद्घाटन

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के मौके पर देहरादून के इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (IGNFA) के पैवेलियन ग्राउंड के शांत वातावरण में योग किया। बता दें केंद्रीय मंत्री गुरुवार को देहरादून पहुंचे थे। भूपेंद्र यादव की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में योग के प्रति लोगों के उत्साह, ऊर्जा और स्वास्थ्य का शानदार समागम देखने को मिला।

शुक्रवार सुबह केंद्रीय मंत्री ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया। जो देश के प्राकृतिक पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के प्रति सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस दौरान भारतीय वन्‍यजीव संस्‍थान, वन अनुसंधान संस्‍थान, वन शिक्षा निदेशालय, केंद्रीय अकादमी राज्‍य वन सेवा जैसे अनेक प्रतिष्ठित संस्‍थानों के प्रमुखों और भारतीय वन सेवा परिवीक्षार्थियों, राज्‍य वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों और एफआरआई के विद्यार्थियों सहित 400 से अधिक व्‍यक्तियों ने योग को अपने पेशेवर और निजी जीवन में एकीकृत करने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति साझी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया।।

केंद्रीय मंत्री ने किया नवनिर्मित बहुउद्देशीय हॉल का उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने भारत सरकार द्वारा इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के नवनिर्मित बहुउद्देशीय हॉल का उद्घाटन भी किया। इस बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण का मुख्य उद्देश्य भारतीय वन सेवा परिवीक्षार्थियों को उनके प्रशिक्षण के दौरान बैडमिंटन, बास्केटबॉल जैसे विभिन्न इनडोर खेलों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्‍ध कराना है। 670 वर्ग मीटर में बने इस हॉल में एक साथ 3 बैडमिंटन कोर्ट पर खेला जा सकता है। यहां लगभग 150 लोगों को योग प्रशिक्षण भी दिया जा सकता है। भवन का डिज़ाइन वन अनुसंधान संस्थान के मुख्‍य भवन के अनुरूप रखा गया है। इसके निर्माण पर लगभग 5.31 करोड़ रुपये की लागत आई है

Ad Ad

सम्बंधित खबरें