Unique Love Story! जिस ‘अंकल’ ने गोद में खिलाया, बड़ी होकर उसी को दे बैठी दिल, बन गई उनकी दुल्हनिया

अजब प्रेम की यह गजब कहानी जापान की है, जहां प्यार ने उम्र और रिश्तों के सभी समीकरणों को तोड़ दिया. 53 साल के एक शख्स ने किसी और से नहीं, बल्कि अपनी ही दशकों पुरानी दोस्त की खुद से 30 साल कम उम्र की बेटी से ब्याह रचाया है. अब जानिए कैसे दोनों एक-दूसरे के इतने करीब आ गए.

Unique Love Story! जिस 'अंकल' ने गोद में खिलाया, बड़ी होकर उसी को दे बैठी दिल, बन गई उनकी दुल्हनिया

Unique Love Story: ‘लव इज ब्लाइंड’, ये कहावत तो सुनी थी, पर इतना भी क्या अंधा कि जिस ‘अंकल’ की गोद में एक बच्ची 5 साल की उम्र में खेलती थी, बड़ी होकर न सिर्फ उससे बेपनाह इश्क कर बैठी, बल्कि उसकी दुल्हनिया भी बन गई. जापान के कागावा प्रांत से सामने आया यह अजीबोगरीब मामला सोशल मीडिया पर वायरल कहानियों की सारी हदों को पार कर रहा है.

53 वर्षीय मिजुकी एक बार मालिक हैं, और उनकी पत्नी मेगुमी उनसे लगभग 30 साल छोटी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि मिजुकी ने किसी और से नहीं, बल्कि अपनी ही दशकों पुरानी दोस्त की बेटी से ब्याह रचाया है. अब आइए जानते हैं कि आखिर कैसे दोनों एक-दूसरे के इतने करीब आ गए.

अजब प्रेम की गजब कहानी

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, मिजुकी अक्सर अपनी दोस्त के घर आते-जाते थे. इस दौरान उन्होंने मेगुमी को अपनी गोद में न सिर्फ ‘बेटी’ की तरह खिलाया, बल्कि उसे घुमाने भी ले जाया करते थे. लेकिन किसे पता था कि आगे चलकर यही दोनों आपस में पति-पत्नी बन जाएंगे.

ऐसे करीब आए दोनों

2022 की बात है, जब मेगुमी ने अपनी मां की दुकान में हाथ बंटाना शुरू किया. तब मिजुकी भी वहां आया करते थे. एक बार तीनों ने साथ फिल्म देखने का प्लान बनाया, लेकिन मेगुमी की मां तेज नींद आने की वजह से साथ नहीं जा पाईं. फिर क्या था. मिजुकी और मेगुमी अकेले ही थिएटर चले गए, और यही उनकी पहली अनचाही डेट बन गई.

मूवी के बाद दोनों डिनर गए, जहां मिजुकी बिल्कुल चुपचाप बैठे थे. लेकिन उनकी इसी क्यूटनेस पर मेगुमी अपना दिल हार बैठीं. इसके बाद वह उन्हें हर हफ्ते किसी न किसी बहाने डिनर पर बुलाने लगीं. शुरुआत में मेगुमी को लगा कि वह मिजुकी का सम्मान करती हैं. लेकिन जब गैर महिला से उन्हें बात करते हुए जलन होने लगी, तो उन्हें एहसास हुआ कि वो उनके प्यार में पड़ चुकी हैं.

दोस्त बन गया दामाद

इसके बाद मौका पाकर मेगुमी ने मिजुकी को प्रपोज कर दिया, और फिर एक-दूसरे को डेट करने लगे. हालांकि, मेगुमी की मां को यह रिश्ता कतई पसंद नहीं था. लेकिन एक साल बाद ही मिजुकी ने भी मेगुमी को प्रपोज कर दिया, और फिर चुपके से कोर्ट मैरिज कर ली.

बाद में एक टीवी शो के दौरान मिजुकी ने मेगुमी की मां के सामने एक इमोशनल लेटर पढ़कर उनसे माफी मांगी, जिससे सास का भी दिल पिघल गया, और उन्होंने उनके प्यार का सम्मान करते हुए आशीर्वाद भी दिया.

सम्बंधित खबरें