बिनसर अभ्यारण में लगी बेकाबू आग चार बनकर्मी झुलसकर मरे

घायलों को एयरलिफ्ट कर हल्द्वानी पहुंचा सिटी मजिस्ट्रेट ने जाना हाल-चाल मुख्यमंत्री ने 10-10 लाख मृतकों के परिजनों को देने का दिया निर्देश

अल्मोड़ा skt.com ।

उत्तराखंड के जंगलों की आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. अल्मोड़ा में आग लगने से जंगलों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं चार लोगों की जलकर मौत होने की सूचना सामने आ रही है. फॉरेस्ट फायर के नोडल अधिकारी निशांत वर्मा ने एबीपी लाइव को बताया कि जंगल में आग लगने से चार लोगों की जान चली गई है.

बताया जाता है कि वन विभाग के कुछ कर्मचारी अपनी गाड़ी से जंगल की आग बुझाने जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी आग की चपेट में आ गई. इस घटना में चारों कर्मचारियों की आग में झुलसकर मौत हो गई. वहीं कुछ अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसे भी है, जिन्हें पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उत्तराखंड प्रमुख वन संरक्षक वन अग्नि एवं आपदा प्रबंधन निशांत वर्मा ने इस बात की पुष्टि की है.।

निशांत वर्मा ने बताया कि वन विभाग के चार कर्मचारियों जलकर मौत हो गई है. यह हादसा कैसे हुआ कब हुआ अभी इसकी सूचना ली जा रही है. कुमाऊं के तमाम बड़े अधिकारी को मौके पर भेजा गया है. इससे ज्यादा अभी कोई जानकारी उनके पास नहीं है. क्योंकि जब वन विभाग की टीम मौके पर नहीं जाती, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता.

निशांत वर्मा ने बताया कि वन विभाग के चार कर्मचारियों जलकर मौत हो गई है. यह हादसा कैसे हुआ कब हुआ अभी इसकी सूचना ली जा रही है. कुमाऊं के तमाम बड़े अधिकारी को मौके पर भेजा गया है. इससे ज्यादा अभी कोई जानकारी उनके पास नहीं है. क्योंकि जब वन विभाग की टीम मौके पर नहीं जाती, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता.

इधर घायलों को हल्द्वानी पहुंचने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट आप वाजपेई ने उनका हाल-चाल जाना और अस्पताल प्रशासन से उनका त्वरित उपचार करने को कहा

Ad

सम्बंधित खबरें