


Uttarakhand Premier League 2025: रविवार यानी पांच अक्टूबर को उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025(UPL 2025) का फाइनल मुकाबला खेला गया। ये मुकाबला हरिद्वार एल्मास (haridwar elmas) और नैनीताल टाइगर्स के बीच खेला गया। इस मैच में बेहतरीन खेल खेलते हुए हरिद्वार ने बाजी मार ली। चार विकेट से नैनीताल को हराकर हरिद्वार ने इतिहास रच दिया। हरिद्वार के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
हरिद्वार ने फाइनल में नैनीताल को 4 विकेट से हराया UPL 2025 haridwar elmas Won by 4 Wickets
पहले बल्लेबाजी करते हुए नैनीताल की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट गवाकर 148 रन बनाए थे। जहां टीम से ओपनिंग बल्लेबाज आरव महाजन ने 6 गेंदों में 2 रन बनाए। तो वहीं ध्रुव प्रताप सिंह ने 6 गेंदों में 12 रनों की पारी खेली। तीसरे नंबर पर बैटिग करने आए राहुल राज ने 29 रनों की पारी खेली। तो वहीं शाश्वत डांगवाल ने सर्वाधिक 41 गेंदों में 52 रन बनाए। जिससे टीम 148 रनों का टोटल बनाने में कामयाम हुई।
हरिद्वार ने जीत लिया मैच
लक्ष्य का पीछा करने उतरी haridwar elmas की टीम ने चार विकेट रहते हुए मुकाबला जीत लिया। ओपनिंग बल्लेबाज कुणाल चंदेला ने 19 गेंदों में 33 रन बनाए। तो वहीं हिमांशु सोनी खाता भी नहीं खोल पाए। सौरव चौहान ने 23 गेंदों में 25 रन, उजैर मलिक ने 13 गेंदों में 22 और सिद्धार्थ गुप्ता ने 5 गेंदों में 15 रन बनाए। जिससे टीम चैंपियन बनी।
रोहित शर्मा स्टाइल में किया सेलिब्रेट
हरिद्वार से कुणाल (kunal chandela) ने फाइनल में तेज-तरार पारी खेली। साथ ही UPLT20 की ट्रॉफी हाथों में लेकर रोहित शर्मा वाले स्टाइल में जश्न भी मनाया। ठीक वैसे ही उन्होंने जश्न मनाया जैसै साल 2024 T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने सेलिब्रेट किया था।