कुरान का पन्ना फाड़ने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश, कोतवाली में काटा हंगामा

धार्मिक ग्रंथ कुरान का पन्ना फाड़ने के मामले पर मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश है। आक्रोशितों ने गांव के ही गुज्जर युवक के खिलाफ मामले को लेकर तहरीर दी है।

बता दें पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक कुरान के पन्ने को फाड़ते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। कुरान का पन्ना फाड़ते हुए हुए युवक अपने आपको रूड़की के पालड़ी गुज्जर गांव का निवासी बता रहा था। जिसके बाद से मुस्लिम समुदाय के लोगों में भारी रोष पनप रहा है।

कोतवाली में काटा हंगामा
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही उक्त युवक गांव छोड़ चुका है और युवक ने अपना धर्म भी बदल लिया है। ग्रामीणों ने युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए कहा की युवक युवक सोशल मीडिया पर सक्रिय हो कर इस तरह की घिनौनी हरकते कर रहा है। युवक की इस हरकत के बाद से उसके माता पिता भी उससे नाराज हैं।

जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बुधवार को कोतवाली में एकत्रित होकर जमकर हंगामा काटा। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने युवक के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर गंगनहर कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो पाड़ली गांव की नहीं है और न हीं युवक गांव में रहता है। युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें