26 फरवरी से शुरू होगा उत्तराखंड बजट सत्र, विधानसभा सचिवालय ने शुरू की तैयारियां

उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी से होगा। सत्र राजधानी देहरादून स्थित विधानसभा भवन में किया जाएगा। सत्र 26 फरवरी से एक मार्च तक चलेगा। सत्र की विधानसभा सचिवालय ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

26 फरवरी से उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र देहरादून में होगा। धामी सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का आम बजट पेश करेगी। बजट सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब तक विधायकों से 250 से अधिक प्रश्न मिल चुके हैं। प्रश्नों के जवाब संबंधित विभागों के माध्यम से तैयार कराए जा रहे हैं।

ज्यादा दिन का सत्र आयोजित करवाने से डर रही सरकार
सत्र की अवधि कम होने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। विपक्ष का कहना है कि ज्यादा दिन के सत्र आयोजित करने से सरकार डर रही है। बता दें कि बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। जिसके बाद कार्यमंत्रणा समिति की बैठक सदन में संचालित करने के लिए एजेंडा तय किया जाएगा।

जल्द ही जारी की जाएगी सत्र की अधिसूचना
सरकार आम बजट कब पेश करेगी इसे कार्यमंत्रणा की बैठक में तय किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार 27 फरवरी को सरकार बजट पेश कर सकती है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बताया कि 26 फरवरी से बजट सत्र आहूत होगा। राजभवन की ओर से जल्द ही सत्र की अधिसूचना जारी की जाएगी

Ad Ad

सम्बंधित खबरें