
रुद्रपुर- बाजार चौकी इलाके में रोजमर्रा की भांति सुबह स्कूल निकली छात्रा जब शाम तक घर नहीं लौटी। तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। जिसके बाद अनहोनी की आशंका जताते हुए परिजनों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की और पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश तेज कर दी है।
जानकारी के अनुसार वार्ड-13 के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी काशीपुर बाईपास स्थित इंटर कॉलेज में पढ़ती है और 29 अगस्त की सुबह साढ़े सात बजे रोजमर्रा की भांति घर से स्कूल बोलकर निकली थी। जब देर शाम तक वापस नहीं लौटी। तो स्कूल के अलावा रिश्तेदारों के यहां भी खोजबीन शुरू की, लेकिन छात्रा का कोई सुराग नहीं लगा।
इसके बाद पुलिस ने बाजार चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने अनहोनी की आशंका भी जताई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाल मनोज रतूड़ी का कहना था कि पुलिस घर से स्कूल व छात्रा के आने जाने मार्ग की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही छात्रा की बरामदगी की जाएंगी।