ऑपरेशन मर्यादा को लेकर उत्तराखंड पुलिस सख्त, नदी किनारे शराब पीने वालों के काटे चालान

चारधाम यात्रा के मद्देनजर उत्तराखंड पुलिस इन दिनों प्रदेशभर में ऑपरेशन मर्यादा के तहत हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है। इसी क्रम में नदी किनारे शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।

नदी किनारे शराब पीने लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखने और गंगा किनारे नदी-घाटों व अन्य सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मर्यादा अभियान के तहत हर्षिल पुलिस ने हर्षिल धराली के पास नदी किनारे शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले चार लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की है।

हुड़दंगियों के खिलाफ एक्शन जारी
मामले को लेकर एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि वर्तमान में चारधाम यात्रा चल रही है। धामों व अन्य पवित्र स्थानों की मर्यादा बनाए रखने के लिए उत्तरकाशी पुलिस की ऑपरेशन मर्यादा के तहत चैकिंग जारी है। धार्मिक स्थलों, नदी घाटों व अन्य सार्वजनिक स्थलों की मर्यादा भंग करने तथा अनावश्यक गंदगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

Ad

सम्बंधित खबरें