


देहरादून- उत्तराखंड के छह राजनीतिक पार्टियों को चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा है। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य के छह रजिस्ट्रर्ड गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) की मान्यता रद्द कर दी है। जबकि अन्य 11 राजनीतिक दलों को नोटिस जारी किया है।
इन सभी को जवाब देने के लिए 30 दिन का समय दिया गया है। जानकारी के अनुसार यह सभी वह दल हैं, जिन्होंने साल 2019 से अब तक छह सालों में एक भी चुनाव में प्रतिभाग नहीं किया है।
चुनाव आयोग ने इन सभी दलों को इस नोटिस का जवाब देने के लिए 27 अगस्त तक का समय दिया है।
इन पार्टियों की मान्यता रद्द
1- भारतीय जनक्रान्ति पार्टी,देहरादून
2- हमारी जनमंच पार्टी, देहरादून
3- मैदानी क्रान्ति दल,देहरादून
4- प्रजा मंडल पार्टी,पौड़ी गढ़वाल
5- राष्ट्रीय ग्राम विकास पार्टी,हरिद्वार
6- राष्ट्रीय जन सहाय दल,देहरादून
इन पार्टियों को नोटिस
1- भारत कौमी दल,झबरेडा, हरिद्वार
2- भारत परिवार पार्टी,ज्वालापुर, हरिद्वार
3- भारतीय मूल निवासी समाज पार्टी अधोईवाला, देहरादून
4- भारतीय सम्राट सुभाष सेना,लक्सर रोड,हरिद्वार
5- भारतीय अन्तोदय पार्टी, देहरादून
6- भारतीय ग्राम नगर विकास पार्टी, देहरादून
7- गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, देहरादून
8- पीपल्स पार्टी,रुड़की जिला हरिद्वार
9- प्रजातन्त्र पार्टी ऑफ इंडिया, रामनगर जिला नैनीताल
10- सुराज सेवा दल,हल्द्वानी
11- उत्तराखंड जनशक्ति पार्टी, देहरादून