उत्तराखंड: ब्रांडेड कंपनियों की नकल कर बाजार में बेचते थे नकली दवाइयां! चार गिरफ्तार…

देहरादून- एसटीएफ ने जीवन रक्षक दवाइयां बनाने वाली ब्रांडेड कंपनियों के उत्पादों की हूबहू नकल करके बाजार में बेचने के आरोप में चार कंपनी मालिक और प्लांट हेड (संयंत्र प्रमुखों) को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी नवनीत सिंह ने बताया कि इस अभियोग में अभियुक्तों द्वारा केरन लाइफ साइंस, बीएलबीके फार्मास्युटिकल, ऑक्सी फार्मा और जेनेटिक फार्मास्युटिकल्स देहरादून द्वारा नियमों को ताक पर रखकर बिना ड्रग लाइसेंस वाली फर्म बीचैम बायोटेक नाम से दवा की 18 लाख टेबलेट्स बिना स्ट्रिप्स में पैक किए नवीन बंसल उर्फ अक्षय की फर्जी फर्म को बेची गई। कम्पनी हेड प्रदीप गौड, शैलेन्द्र सिंह, शिशिर सिंह और तेजेन्द्र कौर गिरफ्तार किया गया है।

सम्बंधित खबरें