


Uttarakhand Weather Update: बीते सोमवार और मंगलवार उत्तराखंड के लिए काफी भारी रहे। बारिश आफत बनकर प्रदेश में बरसी। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात रात बादल फटने से भारी तबाही(Uttarakhand Weather Today) मची। नदियों का रौद्र रूप देखने को मिला। आज भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
बताते चलें कि बीते दिन देहरादून के कई पुल और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गए। अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस तबाही से करीब 15 लोगों की जान चली गई। जिसमें 13 देहरादून के ही लोग थे। इसके अलावा दर्जनों लोगों के लापता होने की भी खबर है। आज के भी हालात कुछ ऐसे ही रहने वाले है। मानसून पीछा नहीं छोड़ा रहा है। आज भी देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है।
Uttarakhand Weather Update: आज भी भारी बारिश का अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक पर्वतीय इलाकों में मानसून की गतिविधि सामान्य से ज्यादा बनी हुई है। देहरादून में भी सोमवार रात से लेकर मंगलवार तक सामान्य से ज्यादा बारिश हुई। मौसम विभाग की माने तो कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम का मिजाज रहने वाला है। आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी बुधवार को देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत और नैनीताल जिलों के हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग की तरफ से देहरादून और नैनीताल के लोगों के लिए चेतावनी भी जारी की गई है। लोगों को सतर्क रहने और असुरक्षित जगहों पर ना जाने की सलाह दी गई है।
देहरादून में भारी बारिश की चेतावनी Dehradun Weather Today
देहरादून और नैनीताल में कही-कहीं भारी बारिश के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है। आज भी तीव्र से अति तीव्र दौर की बारिश हो सकती है। राजधानी देहरादून में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। लेकिन आंशिक रुप से यहां बादल छाए रहेंगे।