उत्तराखंड के यूट्यूबर UK07 Rider ने Puneet Superstar की जमकर की धुनाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

uk07-rider-slapped-puneet-superstar-viral video

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पुनीत सुपरस्टार(Puneet Superstar) लगातार चर्चाओं में बने रहते है। ऐसे में एक बार फिर पुनीत इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के यूट्यूबर UK07 Rider उर्फ बाबू भैया द्वारा पुनीत की पिटाई का वीडियो (Puneet Superstar Viral Video) वायरल हो रहा है। चलिए जानते है पूरा मामला आखिर है क्या?

Puneet Superstar ने वीडियो की शेयर

पुनीत सुपरस्टार आए दिन अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब वीडियो पोस्ट करते रहते है। इसी बीच उन्होंने देहरादून पहुंचकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की। जहां पर वो उत्तराखंड के यूट्यूबर UK07 Rider उर्फ बाबू भैया और यूट्यूबर एल्विश यादव के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही कहते हुए नजर आ रहे है कि यूट्यूबर में अगर हिम्मत है तो उनसे आकर मिले। वीडियो में वो काफी आपत्तीजनक शब्दों का भी प्रयोग करते नजर आ रहे हैं।

UK07 Rider ने Puneet Superstar की जमकर की धुनाई

जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल होता है। जिसमें UK07 Rider पुनीत सुपरस्टार की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वो पुनीत की धुनाई करते है। साथ ही उनसे माफी मांगने को भी कहते है। जिसके बाद पुनीत माफी मागते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में पुनीत कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उन्होंने कॉमेडी में UK07 Rider के बारे में एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसके लिए वो माफी मांगते है। 

इससे पहले भी मार खा चुके है Puneet Superstar

पुनीत सुपरस्टार सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। हालांकि, आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सुपरस्टार की पिटाई हुई हो। दरअसल, इससे पहले भी पुनीत सुपरस्टार की जमकर पिटाई हो चुकी है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स कमेंट्स कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स इस वीडियो को स्क्रिप्टेड बता रहे हैं।

सम्बंधित खबरें