सामरिक दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण पिथौरागढ़ जिले में स्थित और चीन और नेपाल सीमा को जोड़ने वाला वैली ब्रिज खतरे की जद में है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पुल की सुरक्षा के लिए बनाई गई सुरक्षा दीवार भी ढह गई है। जल्द अगर इसकी सुरक्षा के लिए कदम नहीं उठाए गए तो चीन और नेपाल सीमा से पूरी तरह संपर्क कट जाएगा।
पिथौरागढ़ के धारचूला में बीते पांच दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण चीन और नेपाल सीमा को जोड़ने वाला बीआरओ का वैली ब्रिज खतरे में है। भारी बारिश के कारण वैली ब्रिज की सुरक्षा दीवार गिर गई है। सुरक्षा दीवार गिरने के कारण नपलच्यू और गुंजी को जोड़ने वाला पुल खतरे में आ गया है।
वैली ब्रिज के क्षतिग्रस्त होने से जवानों को होगी दिक्कत
अगर वैली ब्रिज क्षतिग्रस्त होता है तो आदि कैलाश, ओम पर्वत सहित गुंजी , नाभी, रोंगकांग और कुटी के ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही चीन सीमा और नेपाल सीमा पर तैनात भारतीय सेना, आईटीबीपी और एसएसबी के जवानों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि बीआरओ ने वैली ब्रिज को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है