नोटों की गड्डियों से भरी गाड़ी पल्टी, सड़क पर बिखरे 7 करोड़ रुपये

आंध्र प्रदेश में शनिवार को एक बार फिर भारी मात्रा में नकदी जब्त की गई। ये मामला आंध्र प्रदेश में पूर् गोदावरी जिले का है जहां शनिवार को गत्ते की पेटियों में छिपाकर सात करोड़ रुपये ले जाए जा रहे थे। नल्लाजर्ला मंडल के अनंतपल्ली में एक लॉरी की टक्कर से एक टाटा ऐस वाहन पलट गया और यहीं से भेद खुल गया।

स्थानीय लोगों ने देखा कि उस गाड़ी में बोरों के बीच 7 गत्ते के बक्से ले जाए जा रहे हैं जिसके बाद उन्होनें पुलिस को सूचित किया। जब्त की गई रकम 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जब गाड़ी विजयवाड़ा से विशाखापत्तनम की ओर जा रही थी उस दौरान यह हादसा हुआ। हादसे का शिकार हुए टाटा ऐस वाहन के चालक को चोटें आईं हैं और उसका इलाज गोपालपुरम अस्पताल में किया जा रहा है।

पहले 8 करोड़ रुपये की नकदी बरामद
बता दें कि शुक्रवार को भी आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले में पुलिस को सफलता मिली थी। पुलिस ने यहां चेकिंग के दौरान पाइप से लदे ट्रक से करीब 8 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की। पुलिस ने ट्रक और पैसों को जब्त किया और उसमें सवार दो लोगों को भी हिरासत में ले लिया।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें