लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे चंपावत जिले के सील गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया था। ग्रामीणों के चुनाव बहिष्कार को देखते हुए डीएम चंपावत नवनीत पांडे रूठे ग्रामीणों को मनाने के लिए आठ किलोमीटर पैदल चलकर गांव पहुंचे। डीएम से वार्ता के बाद ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का फैसला वापस ले लिया है।
ग्रामीणों का मनाने गांव पहुंचे DM
बता दें जिलाधिकारी के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। बता दें सील गांव के ग्रामीणों ने आजादी के बाद पहली बार डीएम को गांव में देखा। डीएम को देख ग्रामीण काफी खुश नजर आए। ग्रामीणों ने डीएम के सामने सड़क निर्माण की मांग रखी। जिसपर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को जल्द सड़क निर्माण का भरोसा दिलाया।
चुनाव बहिष्कार का फैसला लिया वापस
डीएम पांडे ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि चुनाव बहिष्कार किसी समस्या का समाधान नहीं है। इसलिए आप लोग अधिक से अधिक मतदान करें। डीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का फैसला वापस ले लिया है। ग्रामीणों ने कहा 19 अप्रैल को गांव के दोनों पोलिंग बूथ में सत प्रतुषात मतदान किया जाएगा