घटिया डामरीकरण पर ग्रामीणों की आपत्ति, हरीश पनेरू के नेतृत्व में , ल्वाड़–डोबा सड़क का काम रुकवाया,देखे वीडियो

ओखलकांडा (नैनीताल)।


ओखलकांडा क्षेत्र के लवाड़–डोबा सड़क निर्माण में मानकों के विपरीत किए जा रहे डामरीकरण का मामला सामने आया है। निर्माण गुणवत्ता को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कांग्रेस नेता एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में मौके पर पहुँचकर कार्य को रुकवाया।

video – https://youtu.be/a2etn-84FUc?si=2NCH3irLvU4bpEIU

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर बिछाई जा रही बिटुमिन परत की मोटाई मानकों से कम है और सड़क की बेस लेयर भी सही ढंग से तैयार नहीं की गई है। इसी कारण निर्माण की टिकाऊ गुणवत्ता संदिग्ध है।

इसके बाद हरीश पनेरू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के मुख्य अभियंता से मिलकर मामले की औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। मुख्य अभियंता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्य रोकने के निर्देश दिए और निर्माण मानकों की जाँच कराने का आश्वासन दिया है।

ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क क्षेत्र की प्रमुख लिंक सड़क है, इसलिए घटिया निर्माण किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने विभाग से दोष तय करके जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।

हरीश पनेरू ने कहा कि राज्य में विकास कार्य हों — परंतु गुणवत्ता से समझौता हरगिज़ नहीं होगा। इस दौरान पूरन रुवाली,लक्की भट्ट, हेमंत रौतेला, दया किशन शर्मा, नवीन चन्द्र पकज परगांई, मुकेश भट्ट,पहलाद सिंह मेवाड़ी, कैलाश आदि मौजूद थे।

सम्बंधित खबरें