लोहाघाट में पेयजल को लेकर हाहाकार, ग्रामीणों ने किया SDM कार्यालय का घेराव

लोहाघाट में पेयजल को लेकर हाहाकार!, ग्रामीणों ने किया SDM कार्यालय का घेराव

गर्मी अभी ठीक तरह से शुरू भी नहीं हुई की चंपावत के लोहाघाट ब्लॉक के नई बलाई गांव में पेयजल को लेकर हाहाकार मच गया है. ग्रामीण कई बार विभागीय अधिकारियों से समस्या के समाधान की मांग कर चुके हैं. लेकिन अभी तक शिकायतों का कोई संज्ञान नहीं लिया गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने आज एसडीएम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया.

लोहाघाट में मचा पेयजल को लेकर हाहाकार

सोमवार को अनदेखी से नाराज ग्रामीण ग्राम प्रधान प्रशासक जानकी बिष्ट के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय लोहाघाट पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने पेयजल समस्या के समाधान के लिए जल निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही समस्या के समाधान की मांग करते हुए एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर को ज्ञापन दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि हर घर नल हर घर जल योजना के तहत जल निगम की ओर से गांव के लिए योजना बनाई गई थी, लेकिन अब विभाग अपनी योजना से अन्य गांवों को पानी देने की तैयारी कर रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पहले से ही पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है और तीन से चार दिन में थोड़ा-बहुत पानी मिल पाता है.

ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

गुस्साए लोगों ने बताया कि गांव के पेयजल स्रोत से पहले ही चार गांवों को पेयजल आपूर्ति की जा चुकी है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि विभाग इस योजना से अन्य किसी गांव को पानी न दे और गांव की पेयजल आपूर्ति सुचारू करे. ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

जल निगम के अधिकारियों से जानकारी लेंगी : SDM

मामले को लेकर लोहाघाट की एसडीएम नीतू डांगर ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या सामने आई है. जल्द ही जल निगम के अधिकारियों को बुलाकर मामले की जानकारी ली जाएगी. यदि उनके स्तर पर समस्या का समाधान हो सकता है तो समस्या का समाधान किया जाएगा

सम्बंधित खबरें