रूक गया बीजेपी का विजयरथ, उपचुनावों में कांग्रेस की शानदार जीत, दस सालों में पहली बार खुला खाता

उत्तराखंड में दो सीटों पर हुए उपचुनावों में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी का विजय रथ रूक गया है। उपचुनावों पर दोनों सीटों पर जीत हासिल कर कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों में हुई हार का हिसाब बराबर कर लिया है।

उत्तराखंड में उपचुनाव में दो सीटों पर हार के साथ ही भाजपा का विजय रथ रूक गया है। इसी के साथ कांग्रेस ने दस सालों में पहली बार अपना खाता खोला है। बद्रीनाथ सीट से कांग्रेस के लखपत बुटोला ने जीत हासिल की है। जबकि मंगलौर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने जीत हासिल की है।

उपचुनाव के नतीजों में बड़ा उलटफेर
बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर कड़ी परीक्षा में कांग्रेस पास हो गई है। उपचुनाव के नतीजों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। बता दें कि चंपावत और बागेश्वर उपचुनाव और लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार है जब भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। भाजपा को जीत का पूरा भरोसा था लेकिन उपचुनाव के नतीजों में बड़ा उलटफेर हो गया है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें