उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगला एक सप्ताह बारिश के लिहाज से बहुत संवेदनशील बताया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज कुमाऊं मंडल के नैनीताल, अल्मोड़ा, चम्पावत, बागेश्वर, उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी रहेगा। जबकि राजधानी देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी के कुछ इलाकों के लिए तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

एहतियात बरतने की दी सलाह
मौसम विभाग के मुताबिक कुमाऊं मंडल के अधिकांश जिलों में दो जुलाई से पांच जुलाई के बीच भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। जिसके चलते प्रशासन को एहतियात बरतने को कहा है। इसके अलावा भूस्खलन की आशंका वाले संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
मौसम विभाग की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के बाद भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चम्पावत जिलों में पहले से बाहरवीं तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में मंगलवार को अवकाश घोषित किया गया है। जिसे लेकर सभी जिलों के जिलाधिकारी ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें