WCL 2025 Final: AB Devilliers ने फाइनल में पाकिस्तान को धोया, साउथ अफ्रीका ने जीता खिताब

Ad Ad

wcl-2025-final-south-africa-champions-beat-pakistan ab-de-villiers century

WCL 2025 Final: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका चैंपियंस (South Africa) ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान चैंपियंस को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस फाइनल मुकाबले में एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) ने अपनी क्लास दिखाई। पाक(Pakistan) द्वारा 196 रन का टारगेट भी उनके सामने छोटा सा लगने लगा। न सिर्फ एबी ने मैच जिताया बल्कि पूरे टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर भी बने।

https://www.instagram.com/reel/DM7Gm4Rvhsf/?igsh=NTdmb256bWRxN3hw

video link-https://www.instagram.com/reel/DM7Gm4Rvhsf/?igsh=NTdmb256bWRxN3hw

WCL 2025 Final: पाकिस्तान ने दिया इतने रनों का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने बेहतरीन शुरुआत की। शरजील खान ने 44 बॉल में 76 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं उम्र अमीन ने नाबाद रहते हुए 19 गेंदों में 36 रन जोड़े। आसिफ अली ने भी 15 गेंदों में 28 रनों का योगदान दिया। इस तरह पाकिस्तान ने 20 ओवरों में कुल 195 रनों का लक्ष्य साउथ अफ्रीका को दिया।

AB Devilliers ने फाइनल में पाकिस्तान को धोया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका का इरादा शुरुआत से ही साफ था। हाशिम आमला और डिविलियर्स की जोड़ी ने पहले 6 ओवर में 72 रन ठोक दिए। आमला तो आउट हो गए लेकिन डिविलियर्स रुके नहीं। उन्होंने 60 गेंदों में नाबाद 120 रन बनाए। जिसमें 12 चौके और सात छक्के शामिल थे। उन्होंने पाकिस्तान के सभी बेहतरीन गेंदबाजों सोहैल तनवीर, इमाद वसीम और वहाब रियाज की जमकर धुनाई की।

WCL 2025 Final: साउथ अफ्रीका ने जीता खिताब

डिविलियर्स का साथ दिया जीन पॉल डुमिनी ने। जिन्होंने 28 गेंदों में तेज़ 50 रन ठोके। जिसमें 2 छक्के और 4 चौके शामिल थे। मैच खत्म होने से 19 गेंद पहले ही साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य हासिल कर टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

डिविलियर्स का टूर्नामेंट में तीसरा शतक

डिविलियर्स के लिए ये टूर्नामेंट यादगार रहा। उन्होंने इस सीज़न में तीसरी बार सेंचुरी लगाई। इससे पहले वो इंग्लैंड के खिलाफ 116 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 123 रन ठोक चुके थे। इंडिया चैंपियंस के खिलाफ भी उन्होंने नाबाद 61 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।

मैच के बाद डिविलियर्स की पत्नी भी मैदान में नजर आईं और उनकी खुशी देखने लायक थी। खुद एबी का एक बयान भी टूर्नामेंट में काफी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा था, “कौन कहता है कि मैं इंडियन नहीं हूं?” शायद इसीलिए वो भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले विदेशी क्रिकेटर्स में से एक हैं

सम्बंधित खबरें