उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, ऊंचाई वाले क्षेत्रों हुई बर्फबारी, तस्वीरों में देखें नजारा

मौसम ने बदली करवट, ऊंचाई वाले क्षेत्रों हुई बर्फबारी

उत्तराखंड में सोमवार को मौसम का मिजाज बदल गए है. देहरादून के चकराता, मसूरी, उत्तरकाशी, चमोली में भारी हिमपात हुआ. इस बीच पर्यटकों ने बर्फबारी का आनंद उठाया.

snowfall in uttarakhand

सोमवार सुबह से ही प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ था. दोपहर होते होते मैदानी इलाकों में हल्की बारिश जबकि राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई. जिससे प्रदेशभर में ठिठुरन बढ़ गई है.

snowfall in uttarakhand

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने भी देहरादून के पर्वतीय इलाकों समेत रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी.

snowfall in uttarakhand

बीते दिन के तापमान की बात करें तो देहरादून का अधिकतम तापमान 24.5 दर्ज किया गया. जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है. वहीं न्यूनतम तापमान दो डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 7.2 डिग्री रहा. आंकड़ों की बात करें तो न्यूनतम तापमान यह बीते सालों में सबसे अधिक था

सम्बंधित खबरें