


उत्तराखंड में मौसम का मिजाज रविवार को भी बिगड़ा रहेगा. मौसम विभाग ने चार जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है.
IMD ने चार जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 6 जुलाई यानी रविवार को राजधानी देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी ओर बागेश्वर जिले में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं. जबकि शेष जिलों में भी बारिश होने की उम्मीद है.
9 जुलाई तक प्रदेश में बिगड़ा मौसम रहेगा
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आगामी 9 जुलाई तक प्रदेश में मौसम बिगड़ा रहेगा. सोमवार यानी 8 जुलाई को मानसून ज्यादा विस्तार लेगा. इस दिन राज्य में झमाझम मेघ बरसेंगे. जिसमें नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिला शामिल है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.