Uttarakhand Weather : आज दून समेत इन इलाकों में होगी बारिश, कई इलाकों में अंधड़ के आसार

प्रदेश में आज भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा। कहीं-कहीं पर गरज और चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में अंधड़ चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ इलाकों में 70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से अंधड़ चलने की चेतावनी दी है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज पहाड़ों में बादल छाए रह सकते हैं। इसके साथ ही कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। बता दें कि आज राजधानी देहरादून समेत आस-पास के इलाकों में बौछारें पड़ सकती हैं।

कई इलाकों में अंधड़ के आसार
आज मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने की आशंका जताई है। इसके साथ ही सतही हवाएं चलने के साथ ही कहीं-कहीं पर 70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से अंधड़ चलने की भी चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही पर्वतीय इलाकों में कुछ क्षेत्रों में वर्षा और ओलावृष्टि होने की संभावना है।

मंगलवार को ज्यादातर इलाकों में खिली थी धूप
बता दें कि मंगलवार को सुबह से ही तेज धूप खिलने के कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई। जिस से लोगों को एक बार फिर से गर्मी ने सताया। दोपहर होते-होते तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब जा पहुंचा। जिस से लोगों का गर्मी से हाल-बेहाल हो गया। लेकिन दोपहर बाद कुछ इलाकों में मौसम बदला और कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडराने लगे थे।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें