प्रदेश में बीते एक हफ्ते से भयंकर गर्मी पड़ रही है। लगातार तापमान बढ़ने से लोगों को पानी की कमी जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ है। लेकिन आज प्रदेश का मौसम बदलने वाला है। जहां एक ओर कुछ इलाकों में बारिश होगी तो वहीं कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी।
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश में मौसम करवट लेगा और इसी के साथ कुछ इलाकों में बारिश होगी। मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के दस जिलों में मंगलवार को 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
तेज हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को देहरादून, हरिद्वार और टिहरी को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में तेज हवाएं चलेंगी। ये हवाएं 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। इसके साथ ही इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के इस अनुमान के बाद वन विभाग ने आशंका जताई है कि तेज हवाएं चलने से जंगलों में आग विकराल रूप ले सकती है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग द्वारा सोमवार को जारी अलर्ट के मुताबिक चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। लेकिन इस बारिश से जंगलों में लगी आग से राहत नहीं मिलने की उम्मीद है। हालांकि हल्की बारिश से गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।