Maha Kumbh में हर 15 मिनट में मिलेगा मौसम अपडेट, IMD ने बनाए 5 स्टेशन, जानें यहां 

Weather update will be available every 15 minutes in Maha Kumbh, IMD created 5 stations

Maha Kumbh में हर 15 मिनट में मिलेगा मौसम अपडेट, IMD ने बनाए 5 स्टेशन, जानें यहां  13 जनवरी से शुरु हो रहा है जो कि 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान प्रयागराज में  कैसा मौसम रहेगा इसके लिए मौसम विभाग ने खास तैयारी की है ताकि यहां आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को बेहतर सुरक्षा और सुविधा मिल सके। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अत्याधुनिक तकनीक से लैस मौसम सेवाओं की शुरुआत की है, जिससे अब हर 15 मिनट में महाकुंभ के मौसम का हाल लोगों को मिल सकेगा। कुंभ नगर में मौसम विभाग ने पांच स्टेशन बनाए हैं, जो न केवल मौसम की सटीक जानकरी देंगे बल्कि संभावित प्राकृतिक आपदाओं से बचाव में भी मददगार साबित होंगे।

5 स्वचालित मौसम स्टेशनों की स्थापना

आईएमडी ने बताया कि प्रयागराज मे पांच स्वचालित मौसम स्टेशनों की स्थापना की गई है, जो तापमान, हवा, वर्षा और अन्य महत्वपूर्ण मौसम का डेटा प्रदान करेंग। इन स्टेशनों से प्राप्त डेटा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित 10 अन्य स्वचालित मौसम स्टेशनों और 49 स्वचालित वर्षा गेज स्टेशनों को दिया जाएगा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने तीर्थयात्रियों के लिए विशेष सुविधाओं की भी शुरुआत की है।

IMD ने लांच किया वेबपेज

आईएमडी ने एक वेबपेज  (https://mausam.imd.gov.in/mahakumbh)   भी लांच किया है, जहां श्रद्धालु हर समय मौसम का हाल और स्थान-विशिष्ट पूर्वानुमान देख सकते हैं। संगम क्षेत्र में एक बड़ा डिजिटल डिस्पले बोर्ड लगाया गया है, जो मौसम की वर्तमान स्थिति ऐऔर अगले कुछ घंटो का पूर्वानुमान बताता रहेगा।

हर 15 मिनट में मिलेगा मौसम अपडेट

महाकुंभ में मौसम से संबंधित ये सुविधाएं श्रद्धालुओं की यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएंगी। हर 15 मिनट में मौसम अपडेट मिलने से सभी को सही फैसला लेने में मदद मिलेगी। आयोजन समिति को बेहतर प्रबंधन और आपात स्थितियों से निपटने में मदद करने और अचानक बदलते मौसम से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव करने में यह काफी कारगर होगा। 

कहां-कहां बनाए मौसम स्टेशन

बता दें कि प्रयागराज के दिल्ली पब्लिक स्कूल, सैम हिगिनबाटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलाजी एंड साइंसेज, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, जीबी पंत सोशल साइंस इंस्टीट्यूट, सदर तहसील में मौसम स्टेशन बनाए गए हैं

सम्बंधित खबरें