बड़े शर्म की बात हथियारों के साथ प्रदर्शन, आप वहां कोई जंग कर रहे हैं? कोर्ट ने किसानों को लगाई कड़ी फटकार

पंजाब एवं हरियाणा में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर चंड़ीगढ़ में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट को हरियाणा सरकार ने प्रदर्शन कर रहे किसानों की तस्वीर दिखाई। इसके बाद कोर्ट काफी नाराज और गुस्से में दिखाई दिया और किसानों से कहा कि हाथों में तलवार लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कौन करता है। कोर्ट ने शुभकरण की मौत को लेकर भी एक अहम आदेश दिया है।

हाईकोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकारों को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि दोनों राज्यों की सरकारें इस पूरे मामलें में अपनी जिम्मेदारियों को सही से निभा नहीं सकी हैं। कोर्ट ने यह भी कहा कि शुभकरण की मौत की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई में होगी। इसके लिए तीन मेंबरों की समिति का गठन किया जाएगा।

हरियाणा हाईकोर्ट ने किसानों पर की बड़ी टिप्पणी
वहीं हरियाणा सरकार के द्वारा दिखाई गई प्रदर्शन कर रहे किसानों की फोटो देखकर कोर्ट और भी ज्यादा बिफर गया। कोर्ट ने कहा बड़े शर्म की बात है। आप लोग अपने बच्चों को आगे कर रहे हैं। आप कैसे माता-पिता हैं। बच्चों की आड़ में प्रोटेस्ट किया जा रहा है और वो भी हथियारों के साथ। आप लोगों को यहां खड़ें होने का भी हक नहीं है।

आप वहां कोई जंग कर रहे हैं?
हाईकोर्ट ने किसानों से सवाल करते हुए कहा कि आप वहां कोई जंग कर रहे हैं? यह पंजाब की संस्कृति नहीं है। आपके नेताओं को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। आप लोग निर्दोष लोगों को आगे कर रहे हैं। यह काफी शर्मनाक है। कोर्ट ने इस दौरान इस प्रदर्शन को शांतिपूर्ण कहने वालों की भी कड़ी लताड़ लगाई। हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि हाथों में तलवार लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कौन करता है।

किसी हथियार की चोट से शुभकरण की मौत
वहीं शुभकरण की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आई है। जिसमें उसकी मौत की वजह किसी हथियार की चोट से मौत का होना बताया जा रहा है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि शुभकरण के सिर में पीतल के छर्रे मिले हैं। बता दें कि किसान अभी भी हरियाणा के बॉर्डर पर डटे हुए हैं। फिलहाल वह दिल्ली कूच की ओर आगे नहीं बढ़े हैं

Ad

सम्बंधित खबरें