देहरादून के मतदान केंद्र के बाहर मतदान के लिए पहुंच रहे लोगों से जब मोबाइल फोन बाहर रखने को कहा गया तो उनमें और पुलिसकर्मियों में नोकझोंक हो गई।
फोन को लेकर लोगों और पुलिस कर्मियों के बीच नोकझोंक
देहरादून के एक मतदान केंद्र पर कुछ लोग अपने साथ फोन अंदर लेकर जा रहे थे। इस दौरान जब पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका तो लोगों और पुलिस कर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। जबकि आयोग द्वारा पहले ही बताया गया था कि मतदाता अपना वोट डालने जाएं तो मोबाइल, कैमरा, ईयरफोन आदि उपकरणों को घर छोड़कर जाएं।
गणेश गोदियाल ने भटकोट में किया मतदान
गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा श्रीनगर के भटकोट मतदान केंद्र पर मतदान किया। उन्होंने अपने परिवार के साथ मतदान किया।
ELECTION 2024
कई स्थानों पर ईवीएम मशीन खराब
कई स्थानों से ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिल रही है। जहां एक ओर हल्द्वानी से ईवीएम मशीन खराब होने की जानकारी सामने आई है तो वहीं गंगोत्री पोलिंग बूथ पर भी ईवीएम मशीन खराब होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।गंगोत्री पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन में कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है