भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज (India vs New Zealand Test) चल रही थी। जिसमें भारत को न्यूजीलैंड ने 0-3 से क्लीन स्वीप कर दिया। टीम इंडिया को अपने ही घर में न्यूजीलैंड से बुरी तरह हार मिली है। इस हार से टीम इंडिया(Team India) को काफी नुकसान हुआ है। टेस्ट चैंपियनशिक पॉइंट्स टेबल पर टीम नीचे खिसक गई है।
टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल पर भारत की पोजीशन (WTC Points Table)
India vs New Zealand Test में Team India को न्यूजीलैंड से काफी बुरी हार मिली है। 0-3 से सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया को टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर नीचे आ गई है। इस टेबल पर सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया बनी हुई है।
बता दें कि पहले टीम टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर बनी हुई है। अभ टीम इंडिया एक स्थान नीचे यानी दूसरे स्थान पर खिसक गई है। भारतीय टीम ने अब तक 14 मैच खेले हैं। जिसमें से आठ मैचों में जीत हासिल की है। तो वहीं पांच में हार मिली है। तो वहीं टॉप पर चल रही ऑस्ट्रेलिया ने 12 मैचों में से आठ में जीत और तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से दी मात (India vs New Zealand Test)
बता करें न्यूजीलैंड और भारत की टेस्ट सीरीज की तो पहला टेस्ट न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से अपने नाम किया था। तो वहीं दूसरा टेस्ट टीम ने 113 रनों से जीता था। जिसके बाद तीसरे टेसेट मैच में भारत को टीम ने 25 रनों से मात दी। बता दें कि इस सीरीज में भारतीय टीम के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। जिस बल्लेबाज ने सम्मानजनक प्रदर्शन किया है वो है ऋषभ पंत। इस सीरीज में उनके नाम सर्वाधिक रन है। उन्होंने तीन टेस्ट में 261 रन बनाए हैं।