दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आप पार्टी को झटका लगा है। सीनियर नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री रहे सरदार हरशरण सिंह बल्ली आप छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया है। उनके बेटे सरदार गुरमीत सिंह रिंकू बल्ली ने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली है।
हरशरण सिंह बल्ली ने रविवार को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और उनके पुराने सहयोगी सुभाष आर्य और सुभाष सचदेवा की उपस्थिति में बीजेपी ज्वाइन की है। उनके बेटे गुरमीत सिंह रिंकू आप पार्टी के युवा चेहरे थे। उन्होनें भी बीजेपी ज्वाइन कर ली है।
चार बार के रहे विधायक
बता दें कि सरदार हरशरण सिंह बल्ली दिल्ली की हरि नगर सीट से चार बार के विधायक रह चुके हैं। वह पहली बार 1993 में विधायक बने, उसके बाद 2013 में आखिरी बार विधायक बने। इसके अलावा वो मदन लाल खुराना सरकार में मंत्री रहे। उन्होनें इंडस्ट्री, श्रम, जेल, भाषा और गुरुद्वारा प्रशासन समेत कई विभागों की जिम्मेदारी संभाली।
2013 में कांग्रेस की थी ज्वाइन
साल 2013 में जब बल्ली को बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो वो कांग्रेस में चले गए। उसी की टिकट पर चुनाव लड़ा। हालांकि वो आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार से चुनाव हार गए। इसके बाद उन्होनें जल्द ही बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। इसके बाद 2020 में वह आप पार्टी में शामिल हो गए। खुद आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया था