युवा संवाद: CM बोले कार्यालय से ज्यादा जरूरी है ग्राउंड जीरो पर रहना, रिवर्स पलायन पर ये बढ़ी बात बोले पूर्व सीएम हरीश रावत, पढ़ें और क्या बोले धाकड़ धामी

Ad Ad

युवा संवाद: सीएम धामी बोले कार्यालय से ज्यादा जरूरी है ग्राउंड जीरो पर रहना

चढ़दी कला टाइम टीवी के 18 साल पूरे होने के अवसर पर रविवार को देहरादून में भव्य ‘युवा संवाद’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और युवाओं से जुड़े कई मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।

कार्यालय से ज्यादा जरूरी है ग्राउंड जीरो पर रहना: CM

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि धराली आपदा हो या सिल्कयारा का संकट, केवल कार्यालय से आदेश जारी करना पर्याप्त नहीं है। सीएम ने कहा कि वे हर संकट की घड़ी में ग्राउंड जीरो पर जाकर कार्य करने में विश्वास रखते हैं। आपदा की घड़ी में उच्च अधिकारियों को भी प्रभावित क्षेत्रों में कैंप कर हालात पर सीधे नजर रखने के निर्देश दिए गए थे।

UCC को सीएम ने बताया ऐतिहासिक

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर उत्तराखंड में लागू समान नागरिक संहिता (UCC) को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि यह किसी धर्म या पंथ के खिलाफ नहीं है, बल्कि समाज में समानता लाने का एक बड़ा कानूनी प्रयास है। सीएम धामी ने कहा कि यूसीसी लागू करके राज्य ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर समेत संविधान सभा के सदस्यों को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।

25 हजार से ज्यादा युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

सीएम ने आगे कहा कि उत्तराखंड ने देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू कर प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित की है। धामी ने बताया कि पिछले चार सालों में 25 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली हैं और राज्य के युवाओं में नया आत्मविश्वास आया है।

उत्तराखंड हर क्षेत्र में कर रहा नए कीर्तिमान स्थापित: CM

सीएम ने कहा कि आज उत्तराखंड हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने का भी नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का संकल्प उत्तराखंड के विकसित होने से और उत्तराखंड के विकसित होने का संकल्प यहां के समाज, नागरिकों और हर क्षेत्र के विकसित होने से ही साकार होगा।




चढ़दी कला टाइम टीवी (Chardikla time tv conclave) के 18 साल पूरे होने के अवसर पर रविवार को देहरादून में भव्य ‘युवा संवाद’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के डिजिटल पार्टनर khabar uttarakhand रहे। उत्तराखंड में बढ़ रहे पलायन पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मैं पहाड़ी आदमी हूं चरणबद्ध तरीके से काम करता हूं। भाजपा की तरह छलांग लगाकर नहीं।


हरदा ने मैं पहाड़ी आदमी हूं, मेरे मां बाप ने मुझको सिखाया कि पहाड़ियों में जो है, एक एक पांव रखकर के चलना पड़ता है। माता-पिता ने सिखाया है यदि तुम छलांग लगाकर के पहुंचोगे, तुम भी गिरोगे और नीचे को और उनको भी गिराते ले आओगे। इसलिए हमने कभी रिवर्स पलायन नहीं कहा था। हमने कहा हम पलायन को नियंत्रित करेंगे। हरदा ने कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को वर्तमान बताया तो करण माहरा को भविष्य।

हरदा ने धन सिंह रावत को डिफेंडर तो माहरा को बताया चैलेंजर
हरदा ने कहा यदि धन सिंह रावत डिफेंडर हैं तो माहरा चैलेंजर हैं। जिन पहलू को हमारी सरकार ने प्रारंभ किया, जो इस धरती से जुड़ी थी। जिन पहलू को हमने प्रारंभ किया, जब तक यह उन पहलुओं को फिर से रेक्रेट नहीं करेंगे, उनकी तरफ नहीं चलेंगे, उस एजेंडा पर काम नहीं करेंगे, यह पलायन की गति को रोक नहीं पाएंगे और पलायन होता रहेगा तो रिवर्स पलायन का क्या अर्थ है?

सम्बंधित खबरें