


उत्तरकाशी में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। गंगोत्री हाईवे में क्षतिग्रस्त क्षेत्र को पैदल पार का रहे युवक मलबे की चपेट में आ गए।
उत्तरकाशी में मलबे की चपेट में आए दो युवक
घटना मंगलवार शाम गंगोत्री हाईवे पर डबरानी के पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सुक्की गांव में रहने वाले दो युवक क्षतिग्रस्त मार्ग को पैदल पर कर रहे थे। इस दौरान पहाड़ी से अचानक मलबा आ गिरा।
घायलों को पहुंचाया अस्पताल
बताया जा रहा है पैदल सड़क पार कर रहे युवक मलबे की चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने दोनों युवकों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचा दिया है।