सोशल मीडिया पर काफी समय से ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) के बीच तलाक की अफवाहें फैल रही है। कई मौकों पर कपल साथ नजर नहीं आए थे। जिसने इस रूमर्स को हवा दी। हालांकि कपल ने इन अफवाहों पर कभी भी कोई रिएक्शन नहीं दिया।
जिसके बाद अभिषेक के उनकी को-स्टार निरत कौर के साथ रिलेशन की भी अफवाहें फैलनी शुरू हो गई। हालांकि ऐश और अभिषेक की लेटेस्ट तस्वीरों (Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Photos Viral) ने इन सभी अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया।
अभिषेक-ऐश्वर्या साथ आए नजर (Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Photos Viral)
फिल्म निर्माता अनु रंजन ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउट से एक पार्टी की फोटो पोस्ट की है। इन फोटोज में अभिषेक बच्चन, उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय और सासु मां बृंदा राज एक ही फोटो में साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं।
इसी पार्टी की कुछ फोटोज एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने भी पोस्ट की हैं। जिसमें वो अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ पोज दे रही हैं। अभिनेत्री के लुक की बात करें तो ऐश्वर्या ने जहां सिल्वर वर्क का ब्लैक सूट कैरी किया था। तो वहीं अभिषेक भी ब्लैक शेरवानी में पत्नी के साथ ट्विनिंग करते दिखाई दिए।
इस वजह से फैली अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक के रूमर्स
बता दें कि सोशल मीडिया पर काफी समय से रूमर्स फैल रहे थे कि अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। इन अफवाहों को हवा तब मिली जब ऐश्वर्या अनंत अंबानी की शादी में अपनी बेटी के सात अगल पहुंची और बाकी परिवार एक साथ नजर आया।
जिसके बाद आराध्या के बर्थडे फोटोज पर भी अभिषेक को ना देखे जाने पर ये अफवाहें आग की तरह फैल गई। लेकिन हाल ही में आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन की एक वीडियो सामने आई। जिसमें अभिषेक बच्चन भी नजर आ रहे है। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद अब शायद अफवाहों के बाजार में दोनों की तलाक की खबरे नहीं फैलेंगी। साथ ही फैंस भी राहत की सांस लेंगे।