
हल्द्वानी- घर से अपनी 10 साल की बेटी के साथ मजदूरी करने निकली महिला लौट कर घर वापस नहीं पहुंची। उसकी बेटी भी लापता है। इसके बाद महिला के पति ने अपने ही एक दोस्त पर उसे भगा ले जाने का शक जाहिर किया है। इधर, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।
दमुवादूंगा क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि वह पिछले करीब 6 महीने से हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में किराए के कमरे में अपनी 40 वर्षीय पत्नी, एक 10 साल की बेटी और 13 साल के बेटे के साथ रहता है। दोनों मजदूरी कर घर चलाते हैं।
पीड़ित पति का कहना है कि बीती 28 जून को रोज की तरह उसकी पत्नी सुबह बेटी के साथ मजदूरी करने निकली थी, लेकिन फिर न तो पत्नी लौट कर घर आई और न ही बेटी। हर संभव स्थान पर उसकी खोज की, लेकिन पता नहीं लगा।
पीड़ित पति को शक है कि उसके घर पर उसके एक दोस्त का आना-जाना था और उसे शक है कि उसकी पत्नी व बेटी को वही लेकर गया है।
इधर, कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि मामला दर्ज कर दोनों की तलाश की जा रही है।