उत्तराखंड एसटीएफ के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। उत्तराखण्ड एसटीएफ ने 11 हत्याओं के आरोपी और दो लाख रूपए के ईनामी को अपने शिकंजे में लिया है। आरोपी रंजीत चौधरी को उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
11 लोगों का कत्ल करने वाले कुख्यात आरोपी रंजीत चौधरी को उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी पर दो लाख रूपए का ईनाम था। आरोपी को उत्तराखण्ड एसटीएफ और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में उत्तराखंड से धर दबोचा गया है।
एसटीएफ की टीम ने पौड़ी से किया गिरफ्तार
बता दें कि कुख्यात आरोपी रंजीत चौधरी पर हत्या, लूट, रंगदारी, बलवा आदि के 27 मुकदमे दर्ज हैं। अपराधी रंजीत चौधरी को एसटीएफ की टीम ने पौड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। अपराधी के खिलाफ दो राज्यों बिहार और झारखंड में करीब 27 मुकदमे दर्ज हैं।
रंजीत चौधरी ने दो साल पहले ही थाना रनिया पटना बिहार क्षेत्र में थाने के बाहर ही एक खनन व्यवसायी को गोली मारकर हत्या की थी। जिसके बाद एडीजी बिहार पटना ने आरोपी पर दो लाख रूपए का ईनाम घोषित किया था।