केरल में एक कपल ने पहले तो दो लोगों को अपने घर पर बुलाया, फिर उन पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं कपल ने दोनों आदमियों के प्राइवेट पार्ट पर चाकू और स्टेपल से वार किया. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
केरल के रहने वाले एक कपल ने दो लोगों को पहले तो अपने घर पर बुलाया, उनके ऊपर पेपर स्प्रे डाला फिर जमकर पिटाई करने के बाद, दोनों आदमियों के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से वार किया गया. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

दरअसल, आरोपियों की पहचान जयेश और उसकी पत्नी रेशमी के रूप में हुई है. घटना 1 सितम्बर और 5 सितम्बर की है, कपल ने 1 सितम्बर को अलप्पुझा के नीलमपेरूर निवासी एक व्यक्ति तथा 5 सितम्बर को पथनमथिट्टा के रन्नी निवासी एक अन्य व्यक्ति को पहले तो अपने घर बुलाया.
कपल ने गुप्तांगों पर पेपर स्प्रे किया
पहले पीड़ित 19 साल के युवक नीलमपेरूर को बांध दिया गया, खंजर से धमकाया गया, लोहे की रॉड से पीटा गया, साइकिल की चेन से हमला किया गया और काटने वाले प्लेयर से हमला किया गया. फिर कपल ने उसके दो मोबाइल फोन छीन लिए, उसके प्राइवेट पार्ट पर पेपर स्प्रे डाल दिया, उसके वॉलेट से 19,000 रुपये चुराए और उसे ऑटो रिक्शा स्टैंड पर छोड़ने से पहले घटना का खुलासा न करने की धमकी दी.
प्राइवेट पार्ट पर 23 स्टेपल ठोके गए
वहीं 5 सितंबर को दूसरे पीड़ित, जो पहले जयेश के साथ काम करता था. उसे भी लोहे की रॉड से पीटा गया, उसके प्राइवेट पार्ट सहित शरीर पर 23 जगहों पर स्टेपल ठोंक दिए गए, साथ ही उससे पैसे और मोबाइल फोन लूट लिए गए और उसे एक सुनसान इलाके में छोड़ दिया गया.
खंभे से लटका कर लोहे की छड़ों से मारा
रन्नी निवासी 29 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया, ‘जयेश चाहता था कि मैं ओणम के दिन उसके घर आऊं और त्योहार में शामिल होऊं. जब मैं उसके घर पहुंचा, तो जयेश ने बिना किसी बात के मुझ पर पेपर स्प्रे डाला और मेरी पिटाई कर दी. मेरे दोनों हाथ बंधे हुए थे और मुझे ऊपर एक लकड़ी के खंभे से लटका दिया गया था. रेशमी ने मुझ पर लोहे की छड़ों समेत कई चीजों से बेरहमी से हमला किया.’
मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया वीडियो
रेशमी जब उसे प्रताड़ित कर रही थी, जयेश ने इसे मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया. ‘मेरे प्राइवेट पार्ट को कई बार स्टेपल किया गया. उस दिन रात करीब 8 बजे, दोनों मुझे जयेश के स्कूटर पर ले गए और पुथुमोन नाम की जगह पर छोड़ दिया. वहीं अब कपल को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.